कुड़मी सेना ने गोपाल मैदान में भव्य रुप से करम महोत्सव मनाया
जमशेदपुर : कुड़मी सेना की ओर से आज बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भव्य रुप से करम महोत्सव मनाया गया, जिसमें बतौर अतिथि ओडि़सा से राज्यसभा सांसद ममता महंता तथा पश्चिम बंगाल के कुटीर उद्योग मंत्री श्रीकांत महतो शामिल हुए. अतिथियों के स्वागत के बाद संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने मुख्य अतिथि व अन्य गण्यमान्य लोगों के साथ करम डाल लाकर उसकी विधिवत रुप से पूजा अर्चना की. कार्यक्रम में आये सभी अतिथि व अन्य का स्वागत फलदार पौधा देकर किया गया. मुख्य अतिथि ममता महंता ने इस आयोजन की प्रशंसा की तथा समाज हित में लोगों को हमेशा सक्रिय रहने को कहा. कहा कि समाजहित में उनकी जो भी सहयोग होगा, वे जरुर इसमें शामिल होंगी. इस दौरान मनोहरपुर के रंजीत महतो एंड टीम ने कई करम व झूमर गीत प्रस्तुत किये, जिसे सुनकर दर्शक भी झूम उठे. समारोह में विशेष तौर पर पूर्वी सिंहभूम के लोकपाल सनत कुमार महतो को ‘एचिवमेंट अवार्ड’ प्रदान किया गया.
समारोह में अपराह्न 2 बजे से आयोजन स्थल में ही पूर्णिमा नेत्रालय की चिकित्सीय टीम द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाया गया था, जिसमें लगभग 170 लोगों की जांच की गई. उन्हें आंखों की देखभाल हेतु आवश्यक परामर्श भी दिया गया. दर्शक भी देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमते रहे. इसे सफल बनाने में शैलेन्द्र महतो के साथ अचिंतो महतो, जगन्नाथ महतो, शेलन्द्र महतो छोटे, बसंत महतो, संजय महतो, अशोक महतो, विशाल महतो, जयदेव महतो, गणेश, सूरज महतो सहित कई सदस्य सक्रिय रहे ।