एक्सिस म्युचुअल फंड का दो नया स्कीम लॉन्च
जमशेदपुर: भारत की अग्रणी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में से एक, एक्सिस म्युचुअल फंड ने आज एक्सिस सिल्वर ईटीएफ (सिल्वर की घरेलू कीमत को दोहराने/ट्रैक करने वाली ओपन एंडेड स्कीम) और एक्सिस सिल्वर फंड ऑफ फंड (एक्सिस सिल्वर ईटीएफ की इकाइयों में निवेश करने वाली ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम) लॉन्च किया हैं। इस संबंध में एक्सिस एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चंद्रेश निगम ने कहा कि दोनों एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 02 सितंबर 2022 को खुल गये और 15 सितंबर 2022 गुरूवार को बंद होंगे। कमोडिटीज के फंड मैनेजर, प्रतीक टिबरेवाल एक्सिस सिल्वर ईटीएफ का प्रबंधन करेंगे। आवेदन की न्यूनतम राशि प्रति आवेदन 500 रुपये और उसके बाद एक रुपये के गुणकों में होगी। फिक्स्ड इनकम के फंड मैनेजर, आदित्य पगारिया एक्सिस सिल्वर एफओएफ का प्रबंधन करेंगे। ईटीएफ में आवेदन की न्यूनतम राशि 500 रुपये और उसके बाद एक रुपये के गुणकों में होगी तथा एफओएफ में आवेदन की न्यूनतम राशि 5,000 और उसके बाद एक रुपये के गुणकों में होगी। दोनों फंड्स की बेंचमार्किंग एलबीएमए सिल्वर डेली स्पॉट एएम फिक्सिंग प्राइस के अनुसार होगी। चंद्रेश निगम ने आगे बताया कि चांदी का यह दिलचस्प प्रस्ताव कि यह एक औद्योगिक वस्तु के साथ-साथ बहुमूल्य धातु के रूप में कार्य कर सकती है, ऐसा प्रमुख कारक है जिससे इसका महत्व बढ़ेगा। अब जब निवेशकों के पास ईटीएफ के माध्यम से सिल्वर में निवेश करने की पहुंच है, तो यह भविष्य में एक आशाजनक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में धातु के मूल्य को और बढ़ाएगा। एक्सिस सिल्वर ईटीएफ और एक्सिस सिल्वर एफओएफ के लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य निवेश रणनीति के साथ बाजार के उपलब्ध अवसरों को मूल रूप से एकीकृत करना है जिससे निवेशकों को धातु के विशिष्ट एक्सपोजर का लाभ मिल सके। नई स्कीम हमारी सोच के अनुरूप है और हमें विश्वास है कि यह हमारे उत्पादों के पोर्टफोलियो में उल्लेखनीय स्थान हासिल करेगी।