सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट को दी चुनौती, डीएवी एनआईटी का टॉपर बना उत्कर्ष आनंद, शहर के थर्ड टॉपर में आया नाम
जमशेदपुर : सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट को चुनौती देना आदित्यपुर-दो के रोड नंबर-11 निवासी माणिक प्रसाद सिंह के पुत्र उत्कर्ष आनंद के काम आया। वह डीएवी एनआईटी का टॉपर छात्र बना ही, शहर का थर्ड टॉपर बनने का गौरव भी उत्कर्ष को हासिल हो गया है। बता दें कि बीते 22 जुलाई को सीबीएस दसवीं की परीक्षा का परिणाम निकला था। उसमें डीएवी एनआईटी का छात्र उत्कर्ष आनंद ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, लेकिन इससे पहले हमेशा क्लास में अव्वल आने वाले उत्कर्ष को यह रिजल्ट कत्तई स्वीकार नहीं था। खासकर, मैथ में 89 और सोशल साइंस में 90 अंक पाकर वह काफी असंतुष्ट था।
वहीं, उसके माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों को भी उत्कर्ष की बातों पर भरोसा था। यही वजह है उन्होंने सीबीएसई बोर्ड में मैथ और एसएसटी विषय में आए अंक पर असंतोष व्यक्त करते हुए दोनों विषय के अंक पर चुनौती देते हुए रि-वैल्यूशेन के लिए रिक्वेस्ट डाला। उसके बाद आखिरकार 28 अगस्त को जब उत्कर्ष का नया रिजल्ट जारी हुआ तो सारा माजरा साफ हो गया। उत्कर्ष अपनी जगह सही था, जबकि रिजल्ट जारी करने में लापरवाही या गलती सीबीएसई बोर्ड की ही थी। नये रिजल्ट में उत्कर्ष आनंद का मैथ विषय 10 अंक और एसएसटी में 7 अंक बढ़ा। उसका कुल अंक 98.2 प्रतिशत हो गया। उसने डीएवी एनआईटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शहर का थर्ड टॉपर बना। हर्ष की इस सफलता से उसके माता-पिता के साथ परिवार के लोगों का उसके प्रति विश्वास बढ़ा है।