FeaturedJamshedpur
बन्ना गुप्ता आईटी सेल ने खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि
कमशेदपुर। बन्ना गुप्ता आईटी सेल के द्वारा आज 18 वर्ष की आयु में महा भारती के स्वाधीनता और देश के त्याग और बलिदान जज्बा पैदा करने के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारी खुदी राम बोस जी की पुन्य थिति के अवसर पर मानगो खुदी राम बोस चौक पर बन्ना गुप्ता आईटी सेल के जिला #अध्यक्ष भवानी सिंह के नेतृत्व में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई इस अवसर पर बन्ना गुप्ता इट सेल के संस्थापक पप्पू सिंह इट सेल के प्रदेश अध्यक्ष अखलेश सिंह पिंटू महतो अरशद अली अबिनन्दन सिंह छट्ठू रावत गोपी शर्मा बबलू सिंह राजदीप कुमार रमेश मुर्मू मुन्ना सुखबिंदर सिंह राजेश श्रीवास्तव
अब्दुल कादिर जय सिंह इस मौके पर आईटी सेल के कार्यकर्ता उपस्तिथि थे।