FestivalJamshedpurJharkhand

अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच सामग्री और खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया

जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन के तत्वाधान में जमशेदपुर और आदित्यपुर में पिछले दिनों हुई बाढ़ से त्रासदी को लेकर सहयोग किया गया। मौके पर अन्तराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह के नेतृत्व में सरायकेला वीरांगना के तरफ से बाढ़ से प्रभावित लोगों को तिरपाल, कपडा, ब्रेड, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की फाउंडेशन की भारती सिंह ने कहा कि वीरांगना संगठन से जुड़ी महिलाएं हर समय प्रभावित लोगों को और गरीबों के बीच सहायता के लिए तत्पर रहती है।

वीरांगना की सीमा सिंह ने कहा कि जमशेदपुर और आदित्यपुर में आए दिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन फाउंडेशन की ओर से होते रहता है और गरीबों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया जाता है। वीरांगना की रजनी सिंह ने कहा कि भले यह संस्था क्षत्रिय महिलाओं का है लेकिन आपदा के समय हर वर्ग के लोगों की सहायता करता है।
इस आयोजन मे शामिल वीरांगना सीमा सिंह, विभा सिंह, रजनी सिंह, रूबी सिंह, अर्चना सिंह, अंजली सिंह, सुनीता सिंह, प्रतिभा सिंह, माधवी सिंह आदि शामिल थी।

Related Articles

Back to top button