चाईबासा के कई घरो में घुसा पानी
तिलक कुमार वर्मा चाईबासा: शुक्रवार की रात से हो रही झमाझम बारिश जोकि लगातार शनिवार की दोपहर 2:00 बजे तक हुई इस जोरदार बारिश के दौरान पूरा पश्चिमी सिंहभूम के गांव एवं शहरी इलाकों में पानी घुस गया। शहर में पानी घुसने से काफी सारे घर डूब गई। चाईबासा के जुबली तालाब उफ़न कर रोड के आसपास के इलाकों में पूरा कहर बरसा दिया। साथ ही रोरो नदी, बड़ी बाजार, गाड़ी खाना, स्टेशन रोड में भी बारिश के कारण कई घरों एवं गाड़ियों को ले डूबा। इस दौरान घर का दीवार और छत गिर गया। लोगो को काफी परेशानी भी हो रही है। इधर जोरदार बारिश के कारण चाईबासा डेम भी ओवर फ्लो होने के कारण पानी सीधा शहर में घुस गया।
जलजमाव एवं लोगो की मदद के लिए जुटी प्रशासन की टीम
लगातार हो रहे बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत विभिन्न जगहों पर पेड़ों के गिरने व शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की वजह से अवरुद्ध हुए सड़क मार्गों पर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन की पूरी टीम अवरोधों के निपटाने हेतु कर्तव्य पथ पर मुस्तैद हैं।