गोविंदा अला रे… से गुंजायमान हुआ सूर्यधाम
अपनी संस्कृति व सभ्याता सदा जीवंत रहनी चाहिए - रघुवर दास
जमशेदपुर : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में आज एकल दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। लगभग 78 पुरुष प्रतिभागी एवं 23 महिला प्रतिभागियों ने मटकी फोड़ में भाग लिया।
आयोजन समिति के दिनेश कुमार, भूपिंदर सिंह, मिथलेश सिंह यादव, राकेश सिंह एवं अमरजीत सिंह राजा की देख रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। आयोजन समिति द्वारा प्रतिभागियों के आंखों पर पट्टी बांध कर मटकी फोड़ने केलिए दो मिनट का समय निर्धारित किया गया था व लठ से तीन बार वार करने का मौका दिया गया था। पुरुष वर्ग में सबसे कम समय 10 सेकंड में बारीडीह के निर्मल गोप एवं महिला वर्ग में स्वेता सिंह द्वारा मात्र 16 सेकंड में मटकी फोड़ी गयी। प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 की पुरस्कार राशि दी गयी।
प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व मंदिर समिति के संरक्षक श्री रघुवर दास उपस्तिथ हुए व स्वयं भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। आये श्रोताओं ने हांडी फोड़ प्रतियोगिता का खूब लुफ्त उठाया और मंदिर समिति के द्वारा इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
महिला वर्ग में निम्नलिखित ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया :-
प्रथम_ स्वेता सिंह 16 सेकेंड
द्वितीय_रिया कुमारी 18 सेकेंड
तृतीय_ प्रिया कुमारी 1 मिनट 12 सेकेंड
पुरुष वर्ग में निम्नलिखित ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया :-
प्रथम_ निर्मल गोप 10 सेकेंड
द्वितीय_सौरव कुमार_13 सेकेंड
तृतीय_संजय शर्मा_ 13.2 सेकेंड
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनेश कुमार, भूपिंदर सिंह, मिथलेश सिंह यादव, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, सुशांतो पांडा, प्रोबिर चटर्जी, अभिषेक कुमार, अमिश अग्रवाल, मृत्युंजय यादव, निकेत सिंह, कंचन दत्ता, माही, कर्फ्यू पोद्दार, अनुराग मिश्रा, ओम पोद्दार एवं अन्य ने अपना अहम योगदान दिया।