FeaturedJamshedpurJharkhand

केडीपी पेन टु पब्लिश का तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ी

जमशेदपुर: अमेजन ने किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट की एन्ट्रीज़ को जमा करने की अंतिम समय सीमा 10 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। प्रतियोगिता का 5वें एडिशन का आयोजन उत्साही लेखकों का एक बेहतरीन ऑथर बनने के अपने सपने को हकीकत में बदलने के सपने के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य के साथ इस साल जुलाई में शुरू किया गया था। अमेजन केडीपी की इस फ्लैगशिप प्रतियोगिता के 5 वें संस्करण में सुदीप नागरकर, सुधा नायर, सत्य व्यास, विजय काकवानी और नागा चोकन सहित प्रसिद्ध लेखकों का एक निर्णायक पैनल होगा। प्रतिभागी ऑफिशियल अमेजन केडीपी पेज पर साइन अप कर सकते हैं और केडीपी सर्विस का उपयोग कर केवल अंग्रेजी, हिंदी या तमिल भाषाओं में प्रतिभागियों द्वारा लिखित मूल, अप्रकाशित ईबुक अपलोड कर सकते हैं।
इस बार अमेजन केडीपी पेन टू पब्लिश 30 विजेताओं की घोषणा करेगा। इसमें प्रत्येक भाषा में टॉप 10 विजेताओं को चुना जाएगा, जिन्हें रोमांचक नकद पुरस्कार प्राप्त होंगे।

Related Articles

Back to top button