FestivalGOVERMENTJamshedpurJharkhand

22 अगस्त को ट्रांसजेंडर/ थर्ड जेंडर के लिए धातकीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित होगा कैम्प- सह- मेला

कैम्प में लगाए जाएंगे 14 विभागों के स्टॉल, योजनाओं की दी जाएगी जानकारी : डीसी

जमशेदपुर। जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार 22 अगस्त 2022 को धातकीडीह सामुदायिक भवन, जमशेदपुर में ट्रांसजेन्डर / थर्ड जेन्डर समुदाय हेतु कैम्प – सह – मेला का आयोजन किया गया है। कैम्प के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। कैम्प के सफल आयोजन हेतु जिला उपायुक्त द्वारा सभी संबधित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए स्टॉल लगाकर सरकार सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है । उन्होने कहा कि ट्रांसजेन्डर / थर्ड जेन्डर समुदाय को समाज की मुख्य धारा में लाने की दिशा में यह एक पहल है, उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से मिले यह सुनिश्चित की जाएगी।

निम्नांकित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जायेगी

स्वास्थ्य (स्वास्थ्य जांच एवं आयुष्मान कार्ड), समाज कल्याण, यू०आई०डी० ( आधार कार्ड), वोटर कार्ड, आपूर्ति ( राशन कार्ड संबंधित), सामाजिक सुरक्षा (पेंशन), श्रम विभाग (ई-श्रम कार्ड), कौशल विकास (वोकेशनल ट्रेनिंग ), बैंक (खाता खोलना), उद्योग (रोजगार हेतु ऋण), जे०एस०एल०पी०एस० ( स्वयं सहायता समूह निर्माण), नगर निकाय ( आवास, शौचालय, स्वरोजगार हेतु ऋण ईत्यादि), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ( शौचालय निर्माण), शिक्षा विभाग (साक्षरता एवं प्रौढ़ शिक्षा)

शिविर के सफल संचालन हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, साथ ही सहयोग हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button