FeaturedJamshedpur
झामुमो ने केक कटिंग कर सीएम हेमंत सोरेन का जन्मदिन मनाया
जमशेदपुर। को झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने जिला संपर्क कार्यालय में विधायक रामदास सोरेन के द्वारा केक काटकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रमोद लाल, बाबर खान, वीर सिंह सुरेंन जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल अरुण प्रसाद, अब्दुल बारी अंसारी काली पदो गोराई, राजा सिंहप्रीतम हेंब्रम, पिंटू लाल धीरेन mard,i उज्जवल दास, सुभाष मित्तल, हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।