FeaturedJamshedpurJharkhand

पंजाब में गुरविंदर सिंह सामरा से मिले सीजीपीसी प्रधान, जमशेदपुर के सिखों के लिये हुए कई गंभीर विचार

जमशेदपुर। पंजाब के करतारपुर साहेब स्थित श्री गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हस्पताल के संचालक गुरविंदर सिंह सामरा से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने रविवार को पंजाब प्रवास के दौरान मुलाक़ात की. इस मुलाकात में उनसे जमशेदपुर के सिखों के भावी योजनाओं पर चर्चा की गई. जमशेदपुर में फ्री हॉस्पिटल सुविधा शुरू करने पर विचार विमर्श किया गया, जिसके लिए सामरा ने अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया. इसके साथ ही उन्हें झारखंड में सिखों की जानकारी, गुरुद्वारा आदि के बारे बताया गया, जिस पर सामरा ने खुशी जाहिर की, और मुखे को शीघ्र ही जमशेदपुर आने का भरोसा दिया. इसके अलावा श्री गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री पटना साहेब के हालातों पर सामरा से बहुत सारी बातें हुई. आपको बता दें कि यह वही सामरा हैं जिन्होंने पिछले दिनों पटना साहेब के लिए करोड़ों रूपये के बेशकीमती आभूषण दान किये थे. इन जेवरात को बनाने कि जिम्मेदारी उन्होंने तख्त साहेब के साबका जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर ए मसकीन को दी थी, लेकिन उनपर इन गहनों का बंदर बांट करने का आरोप लगा, जो मामला इन दिनों पटना से लेकर देश विदेश में रह रहे सिखों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है. मुखे ने बताया कि सामरा से औपचारिक मुलाकात के दौरान ज्ञानी रंजीत सिंह के बारे ऐसी बातें प्रकाश में आई हैं जिस पर चर्चा करते हुए अफसोस होता है.

Related Articles

Back to top button