उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित, कई पदाधिकारी हुए शामिल
मृत चौकीदारों के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए की गई अनुशंसा
– उप संचालन समिति के प्रतिवेदन के मुताबिक नियुक्ति पत्र प्रदान करने का लिया गया निर्णय
जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मृत चौकीदारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु विमर्श किया गया। बैठक में समिति में शामिल वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, स्थापना उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर जमशेदपुर द्वारा जिले से संबंधित कुल 03 मृत चौकीदारों के आश्रितों से अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया गया एवं आवेदनों को पूर्ण एवं सही पाये जाने पर संबंधित उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुशंसा की गई जो निम्नवत है-
1. सुरोज कर्मकार, निवासी- धालभूमगढ़ अंचल 2. चरण मुर्मू, निवासी चाकुलिया अंचल तथा 3. राम मुर्मू, निवासी- घाटशिला अंचल-
जिला अनुकंपा समिति द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों के शारीरिक माप एवं दौड़ हेतु एक उप संचालन समिति का गठन किया गया, जो निम्न प्रकार है-
1. भूमि सुधार उप समाहर्ता, धालभूम- अध्यक्ष
2. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला- सदस्य
3. सिविल सर्जन अथवा उनके द्वारा मनोनित चिकित्सा पदा.- सदस्य सचिव
4. स्थापना उप समाहर्ता- सदस्य सचिव
5. सार्जेंट मेजर, पुलिस केन्द्र गोलमुरी- सदस्य
जिला अनुकंपा समिति द्वारा उक्त तीन मृत चौकीदारों के आश्रितों के शारीरिक जांच में उत्तीर्ण होने के संबंध में गठित उप संचालन समिति से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया। उप संचालन समिति को निदेशित किया गया कि दिनांक 13.08.2022 को उपरोक्त शारीरिक जांच प्रक्रिया पूर्ण कर प्रतिवेदन जिला सामान्य शाखा में उपलब्ध करायेंगे । साथ ही समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी/धालभूम एवं घाटशिला अपने अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत से संबंधित इस प्रकार के लंबित मामलों को उपलब्ध करायेंगे ताकि ससमय इस प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जा सके ।