FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर में पहली बार सजेगा महासर माता का दरबार

कोल्हान प्रमंडल के भक्तों को एकजुट करने की पहल

जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले में रहने वाले महासर माता के भक्तों द्धारा पहली बार माता का कीर्तन उत्सव आगामी 5 सितम्बर सोमवार (नवमी तिथि) को साकची श्री अग्रसेन भवन में आयोजित होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में आमंत्रित कलाकार कोलकाता के विकास कपुर, निशा सोनी समेत स्थानीय भजन गायक रोहित गुलाटी माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा करेंगें। इसका आयोजन महासर माता परिवार टाटानगर द्धारा किया जा रहा हैं। कुलदेवी महासर माता की प्रथम कीर्तन उत्सव को सफल बनाने और कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले में रहने वाले महासर माता के भक्तों को जोड़ने के लिए भक्तों की एक बैठक साकची अग्रसेन भवन में राजेश पसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि टाटानगर में माता का भव्य जागरण एवं दिव्य अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। बैठक का सफल संचालन करते हुए संगीता मित्तल ने कहा कि भव्य दरबार, माता की अखंड ज्योत, छप्पन भोग, माता रानी की रसोई, पुष्प और इत्र वर्षा आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने जिनकी कुलदेवी महासर माता हैं उन सभी भक्तों को इस परिवार से जुड़कर कुलदेवी के कीर्तन उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया हैं। महासर माता परिवार से जुड़ने के लिए संगीता के नंबर 9234613101 पर संपर्क करें। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप मित्तल, प्रकाश मित्तल, राजकुमार मित्तल, मंटु मित्तल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, बलराम प्रसाद अग्रवाल, प्रवीण भालोटिया, ललित डांगा, गणेश भालोटिया, कुसुम पसारी, मीना, मंजु, नैना, संजना, कविता मित्तल आदि उपस्थित थे। गौरतलब हैं कि गढ़ी महासर वाली माता का प्राचीन मंदिर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कनीना. अटेली मंडी मार्ग पर अटेली मंडी से 7 किलोमीटर दूर है, जो लगभग एक हजार साल पुराना हैं।

Related Articles

Back to top button