विद्यार्थियों को मिलेगा 18 माह का वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रशिक्षण
जमशेदपुर: इंडस्ट्री बॉडी, सीआईआई द्वारा भारतीय हॉस्पिटलिटी में कौशल विकास की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत इकोल होटेलियर दि लॉसेन/ईएचएल एजुकेशन ग्रुप ऑफ स्विट्जरलैंड द्वारा एक 18 माह का वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम (वेट) कोलकाता में सीआईआई इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटलिटी और बैंगलोर एवं गोवा में आईएचसीएल होटल्स द्वारा प्रदान किया जाएगा। सीआईआई इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटलिटी में पहले बैच में 12वीं पास कर चुके 100 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें पहले 6 महीनों का अध्ययन कराने के बाद 1 साल का प्रशिक्षण बैंगलोर और गोवा में आईआईएचएल प्रॉपर्टीज़ में दिया जाएगा। दोनों में से प्रत्येक होटल में 50-50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वेट बाय ईएचएल स्विस प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा करने के बाद सीआईआई विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट देगा। यह डिप्लोमा प्रोग्राम दुनिया की सभी प्रमुख हॉस्पिटलिटी चेंस में मान्यता प्राप्त है। इस प्रोग्राम का शुल्क 3,30,000/- रुपए है। वेट बाय ईएचएल स्विस प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश की अर्हता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।