सनातन उत्सव समिति ने श्री श्री हनुमान मंदिर में की मंगल आरती जुटे सैकड़ो लोग
जमशेदपुर: मंगलवार को श्री श्री हनुमान मंदिर साकची जमशेदपुर में मंगल आरती हुई जुटे सैकड़ो लोग बटे खीर और लड्डू, मंगल आरती की गई। जिसमें शहर के कई प्रबुद्ध लोगो ने हाजिरी लगा मन्दिर निर्माण नही होने पर विधायक और उनके समर्थकों के प्रति रोष व्यक्त करते हुए बताया कि व्यक्तिगत कारणों से मन्दिर निर्माण पर रोक लगाना सर्वथा अनुचित है सभी ने बजरंगबली के चरणों मे शीश झुका कर सनातन उत्सव समिति द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की साथ ही सनातन उत्सव समिति के सदस्यों संग मन्दिर के निर्माण कार्य मे आ रहे अवरोध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरह पूरा देश हिन्दू और हिंदुत्व के लिये निरन्तर आगे बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ इस मंदिर को मैं लगभग 20 वर्षो से देखते आ रहा हूं इसकी भव्यता और शहर के बीच चौक पर प्रभु श्री हनुमान की हो रही आरती हिन्दूतव का सजग और सार्थक प्रहरी के रूप में भविष्य को इंगित करता है , लेकिन दुर्भाग्य है कि अबतक मन्दिर निर्माण नही हो पाया है कारण कोई भी हो लेकिन मन्दिर निर्माण होना चाहिए और शहर के हमलोग सनातन उत्सव समिति के संग प्रशासन से सहयोग से मन्दिर निर्माण कार्य हो ताकि देश मे हिंदुतब की अलख जागृत हो सके
मंगल आरती में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य चिन्टू सिंह, वीर सिंह, अप्पू तिवारी, ललित राव, कुलदीप सिंह, चुनमुन सिंह, मनीष सिंह, प्रतीक सिंह, अमृत सिंह, अभय सिंह, लक्की सिंह, साहिल पति, सन्नी कुमार, विशु कुँवर,बीरेंद्र भुइयां, राज शर्मा , सुजल कुमार, भोलू कुमार, दीपक शुक्ला, अदिय्य सिंह समेत अन्य मौजूद रहे ।
स