FeaturedJamshedpurJharkhand
शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर सिख समुदाय ने की श्रद्धांजलि अर्पित
जमशेदपुर: झारखंड आंदोलन के अग्रणी नायक शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस के अवसर पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिख समुदाय की ओर से सिमरिया गेस्ट हाउस के पास शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके सपनों को साकार करने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर लोगों ने निर्मल महतो अमर रहे गुरुजी शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। इस विशेष मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, समाजसेवी हरविंदर सिंह मंटू, सत्येंद्र सिंह रोमी, सुजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, अमृतपाल सिंह मोनू एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे।