FeaturedJamshedpurJharkhand

डिमना रोड स्थित शिवालय में दीनदयाल सेवा संघ ने चलाया स्वच्छता कार्यक्रम

जमशेदपुर: डिमना रोड स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट कॉलोनी संकोसाई रोड नंबर 4 के शिवालय में रविवार को दीनदयाल सेवा संघ ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इस कार्यक्रम में कॉलोनी के कई लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल सेवा संघ के अध्यक्ष शशिकांत सिंह ने की। संचालन मोटू सिंह सरदार ने किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम युगपुरुष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर को प्रणाम कर उनके विचारों की चर्चा कर किया गया। फिर मन्दिर के चारों ओर सफाई की गई। इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने आस पड़ोस के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए निवेदित किया । जिससे मंदिर की सुंदरता हमेशा बरकरार रहे साथ ही सफाई के पश्चात वहां पांच पेड़ों को लगाया गया। मंदिर के पुजारी ने दीनदयाल सेवा संघ के सदस्यों के साथ इन पेड़ों को देखभाल करने एवं बचाने का संकल्प लिए। साथ ही इस बात पर चर्चा की गई की हमारा राष्ट्र स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके निमित्त दीनदयाल सेवा संघ के कार्यकर्ता गण अपने अपने घरों पर एवं अपने आस-पड़ोस के घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक एक अभियान के रूप में तिरंगा लगाने की अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया एवं हर हाल में अंत्योदय के सपना को साकार करने की बात दुहराई गई। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका सूरज शर्मा की रही। जबकि अंकुश जवानपुरिया, सोनू शर्मा ,देबू माझी ,सनातन गोराई ,सुरेंद्र शर्मा ,शंभू मिश्रा ,विक्रम माझी, झूलन ठाकुर ,दीपक सिंह ,ऋतुराज श्रीवास्तव, अरविंद कुमार पांडे, दिलीप कुमार , नीरज मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button