FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशाल नगर में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया

जमशेदपुर। स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस द्वारा बिरसानगर जोन नंबर 8 में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इस दौरान सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को बच्चों को स्तनपान कराना क्यों जरूरी है इसकी जानकारी दी गई। सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 6 माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराने के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें पोस्टर के माध्यम से समझाया गया कि मां का दूध बच्चे के लिए संपूर्ण आहार होता है, इसलिए सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं को हमेशा यह ध्यान रखना है कि बच्चे को मां का दूध पिलाकर कुपोषण से बचाया जा सकता है। मां का दूध ही बच्चे का सर्वप्रथम टीका होता है इसलिए छः माह तक मात्र उन्हें सिर्फ और सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए। स्तनपान कराने के मां को भी बहुत फायदे होते हैं । जानकारी दिया गया कि कैसे स्तनपान कराने से मां स्तन कैंसर से अपना बचाव कर सकती है, साथ ही गर्भ ठहरने का खतरा भी नहीं रहता।

Related Articles

Back to top button