विमेंस कॉलेज में फूटा इंटरमीडिएट छात्राओं का गुस्सा किया प्राचार्य के गेट को जाम इंटरमीडिएट की कक्षाएं नहीं चलने से है छात्राएं नाराज
जमशेदपुर के वीमेंस कॉलेज को अब विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हो गया है, लेकिन यहां इंटर की शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां इंटर की पढ़ाई बंद हो गयी है. छात्राओं ने इसके विरोध मे मंगलवार को प्राचार्य कक्ष का घेराव किया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि इस कॉलेज को लगभग तीन वर्ष पहले ही विश्विद्यालय का तगमा मिल चूका था और नियम के तहत विश्विद्यालय मे इंटर की पढ़ाई नहीं होती है, लेकिन बावजूद इसके छात्रों का नामांकन इंटर के लिए लिया गया. लेकिन प्लस वन की पढ़ाई पूरी होने के बाद अब प्लस टू का नामांकन नहीं लिया जा रहा है और प्लस वन की प्रेक्टिकल परीक्षा को भी रोक दिया गया है. इस दौरान प्राचार्य का घेराव कर छात्राओं ने अपने भविष्य की चिंता जताते हुए अपनी पढ़ाई को पूर्ण करवाने की मांग की. छात्राओं के समर्थन में एनएसयूआई के प्रभजोत सिंह राठौर ने कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन इंटरमीडिएट की कक्षाएं शुरू नहीं करता तो इसके आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा