नो पार्किंग में अवैध पार्किंग को लेकर कार्रवाई एवं सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर जेएनएसी एवं यातायात पुलिस के संयुक्त दल का किया गया गठन
जमशेदपुर: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार यातायात पुलिस एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के संयुक्त दल का गठन करने हेतु दिए गए निर्देश के आलोक में जेएनएसी कार्यालय में नो पार्किंग जोन में वाहन लगने से उत्पन होने वाले यातायात समस्या, पार्किंग की सुगमता को लेकर बैठक किया गया।
बैठक में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कमल किशोर, पार्किंग नोडल अक्षेस रवि भारती एवं सोनल सिंह चौहान शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन होने में किस प्रकार से बाधा उत्पन्न हो रही है उस पर चर्चा हुई। कौन कौन सा क्षेत्र या स्थल है जहां ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव है।
नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन लगाने वालो पर करवाई करने हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं यातायात पुलिस की संयुक्त दल द्वारा काम करने पर विमर्श किया गया। उक्त दल में नगर प्रबंधक, यातायात पुलिस अधिकारी, 2 पुलिस बल एवं अक्षेस के कर्मी शामिल हैं। ये अपने साथ चालान एवं लॉक के साथ कैमरा एवं एक वाहन उठाने वाले वाहन के साथ कार्य करेंगे ।