FeaturedJamshedpurJharkhand

अस्तित्व ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर


जमशेदपुर। रविवार को यशपुर पंचायत के राजगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से सामाजिक संस्था अस्तित्व के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे आस पास के सभी गांव के ग्रामीणों और जरूरतमंद लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।इस अवसर पर दस मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया जिनको आगामी बाइस जुलाई को पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय मुखिया पार्वती सरदार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर अस्तित्व की संस्थापक मीरा तिवारी ने कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर का आयोजन किया जाता है क्योंकि बहुत से ग्रामीण और वृद्ध तथा असहाय लोग सुविधा के अभाव में हॉस्पिटल नही जा पाते है इसलिए ए सुविधा उनके पंचायत क्षेत्र तक पहुंचाने का काम हमारी संस्था करती है। विदित हो कि
पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा संचालित शिविर में सभी मरीजों का नेत्र जांच चिकित्सक द्वारा निःशुल्क किया जाता है और जिनको मोतियाबिंद की शिकायत होगी उनको ऑपरेशन के लिए डेट दिया जाएगा और उनको निःशुल्क पूर्णिमा अस्पताल ले जाया जाता है साथ ही उनको ऑपरेशन के दूसरे दिन घर तक पहुंचाया जाता है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।इस प्रक्रिया में आने जाने रहने खाने ,चेक अप और ऑपरेशन सभी कुछ फ्री होता है। मुखिया पार्वती सरदार ने आने वाले दिनों में भी इस तरह के शिविर का आयोजन करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।

सभी मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को अस्पताल जाते समय राशन कार्ड आधार कार्ड और संभव हो तो आयुष्मान कार्ड(मोदी कार्ड)अपने साथ लेकर जाना आवश्यक होता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्तित्व के सक्रिय सदस्य के रूप में सुनीता मिश्रा, वरिष्ट कांग्रेसी रमाशंकर पांडेय, उत्पल चौधरी, रुन्नू दास, नीरा कुमारी हॉस्पिटल की टीम में अविप्रा और चंपा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button