जगदीप धनखड़ को एनडीए की तरफ से उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का राजेश शुक्ल ने स्वागत किया
जमशेदपुर। झारखण्ड स्टेट बार कौन्सिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ को एन डी ए की तरफ से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया है और इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा को बधाई दिया है।
शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा है की श्री धनखड़ के साथ उनके पुराने सम्बंध है। एक कुशल अधिवक्ता के रुप मे वे बराबर रांची भी आया करते थे,कई बार उनके साथ कई मामलो मे न्यायालय मे साथ साथ कार्य करने का अनुभव रहा है।
उनके उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से अधिवक्ताओं मे बेहद खुशी है। वे एक अनुभवी अधिवक्ता और अच्छे वक्ता है।
उनके उप राष्ट्रपति बनने से राज्यसभा की कार्यवाही और भी प्रबल और प्रभावी ढंग से चलेंगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रुप मे भी उन्होनें लोकप्रियता हासिल की है। उनका चयन सर्वोत्तम है। श्री शुक्ल ने उनको ट्विट कर बधाई दी है।