सैरात बाजारों के प्रतिनिधियों का किया गया अभिनंदन
जमशेदपुर: शुक्रवार को कदमा मार्केट एसोसिएशन के तत्वधान में बाजार प्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कदमा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल तथा संचालन को ऑर्डिनेटर शुभदीप राय चौधरी ने किया। संतोष अग्रवाल ने कहा कि किराया निर्धारण हेतु बनाई गई कमिटी मे शुभदीप राय चौधरी का नाम भुलवश शुंभोजी अंकित हो गया है। इस मौके पर जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा किराया निर्धारण हेतु बनाई गई कमिटी के बाजार प्रतिनिधियों का दुकानदारों द्वारा माला पहना कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू एवं महासचिव नसीम अंसारी ने संयुक्त रुप से दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान कर हमें अपनी रणनीति के अनुसार चलना है, दूसरे संस्थान या कुछ लोगों के द्वारा फैलाए जा रहे हैं भ्रम का शिकार ना हो एवं अपने बाजार के प्रतिनिधि के प्रति विश्वास बनाए रखें। आगे उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति यह संगठन दुकानदारों के हित की बात करेगा वही विश्वसनीय होता है। जीस के लिए किसी की सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि कमिटी में साकची बाजार के कंपनी बीलट पक्का शॉप के दुकानदारों का प्रतिनिधि नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है इसके भी प्रतिनिधि कमिटी में शामिल है।
सम्मानित किए गए प्रतिनिधि
हरविंदर सिंह मंटू, नसीम अंसारी, संजय सिंह, शुभदीप राय चौधरी, बृजेश गोहिल, सुभाष काले, राजकुमार लारोकर, शंकर प्रसाद, धर्मेश अडेसरा, नरेश प्रसाद,, शमीउररहमान।
बैठक में मुख्य रूप से मनजीत सिंह, विनोद सिंह, के पी शर्मा, सुधीर, सपन, सुनील जावा, एक्स सिंह, रमेश साहनी, नकुल प्रसाद वर्मा, मिहिर कुमार दास, सुशील कुमार जैन, अशोक, जयदीप, अभिनव गर्ग, विशाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश कुमार, कालू राम, रतन कुमार अग्रवाल आंधी उपस्थित थे।