एसपी आशुतोष शेखर ने चक्रधरपुर गुदरी के थाना प्रभारी दीनबंधु कुमार को किया सस्पेंड
जाफर अली बने नए थाना प्रभारी, टेबो थाना प्रभारी का भी हुआ तबादला सुबोध सिंह मुंडा टेबो थाना संभालेंगे
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर अनुमंडल के गुदरी थाना प्रभारी दीनबंधु कुमार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। यहां का नया थाना प्रभारी के रूप में जाफर अली को बनाया गया है। विदित हो कि उस क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार लगातार जारी है। साथ ही नक्सलियों की गतिविधियां भी काफी तेज है। विगत दिनों पीएलएफआई द्वारा दो ट्रैक्टर जलाने की घटना के बाद एसपी आशुतोष शेखर ने गुजरी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा कई थाना प्रभारियों को बदला गया है। इससे संबंधित पत्र देर रात जारी किया गया। जिले के एसपी आशुतोष शेखर में गुदरी थाना प्रभारी दीनबंधु कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। गुदरी के नए थाना प्रभारी के रूप में जाफर अली की पदस्थापित किया है। जाफर अली वर्तमान में अनुसंधान में कार्यरत थे। इसी तरह टेबो थाना प्रभारी बीरबल हेंब्रम का तबादला कर अनुसंधान शाखा में भेज दिया गया है। उनकी जगह पर सुबोध सिंह मुंडा को टेबो का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। सुबोध सिंह मुंडा वर्तमान में पुलिस लाइन में है। इससे पहले वे बंद गांव के थाना प्रभारी रह चुके हैं।