डुमरिया बड़ाकंजिया पंचायत में सबर परिवार को शत प्रतिशत सरकारी योजना का लाभ दिलाने को लेकर लगाया गया कैंप
जमशेदपुर: डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ाकांजिया ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में सभी सबर परिवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत अच्छादित करने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में आए सभी ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारी/ कर्मियों ने हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 35 लोगों का स्वास्थ्य जांच 35 लोगों का हीमोग्लोबिन टेस्ट 34 लोगों का मलेरिया टेस्ट 8 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, 14 नए बच्चों का स्कूल में नामांकन हेतु शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया, राशन तथा पेंशन के 5-5 आवेदन प्राप्त हुए, बैंक की ओर से 09 खाता खोला गया साथ ही आधार का भी आवेदन लिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मुखिया, वार्ड सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी/कर्मी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), फाउंडेशन के कर्मी इत्यादि उपस्थित थें।
*