FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

झारखंड में 9 आईपीएस अफसरों का तबादला प्रभात कुमार बने जमशेदपुर के नए एसएसपी वही तमिल एम वानन को बनाया गया पुलिस उप-महानिरीक्षक रांची

रांची;झारखंड में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला मंगलवार की शाम को किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार को जमशेदपुर का नया एसएसपी बनाया गया वही जमशेदपुर के वर्तमान एसएसपी तमिल एम वानन को पदौन्नति दे कर पुलिस उप-महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग रांची बनाया गया ,वही सीआईडी एडीजी प्रशांत सिंह को अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक झारखंड सशस्त्र पुलिस कर दिया गया,बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक आईजी असीम विक्रम मिंज को सीआईडी पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया वही पीयूष पांडेय को रामगढ का नया एसपी बनाया गया झारखंड सशस्त्र पुलिस के एडीजी तदाशा मिश्र को विशेष सचिव ग्रह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग बनाया गया। वही पलामू के झारखंड सशस्त्र पुलिस को अगले आदेश तक सीआईडी का एसपी बनाया गया और देख किसे कौन सा विभाग मिला

Related Articles

Back to top button