बिष्टुपुर माइकल जॉन में निःशुल्क मैडिटेशन शिविर का आयोजन 13 को
जमशेदपुर: योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ़ झारखण्ड से जुडी ओम प्राणिक हीलिंग सेंटर द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 13 जुलाई बुधवार की संध्या 6.30 बजे से बिष्टुपुर स्थिम माइकल जॉन ऑडिटोरियम में निःशुल्क मैडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लगभग 90 मिनट तक चलने वाला इस शिविर में कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो इसमें शामिल होकर इसका लाभ उठा सकता है। इस शिविर में प्राणिक हीलिंग क्या है, इसके लाभ, जुड़वा हर्ड मैडिटेशन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में ओम प्राणिक हेलिंग सेंटर की जया गाँधी ने बताया की प्रवेश निःशुल्क हैं, लेकिन एंट्री पास के माध्यम से प्रवेश होगा। एंट्री पास प्राप्त करने के लिए सचिन अग्रवाल 9234608662, अरुण गुप्ता 7903955738, नीतू 8092172602 एवं केके स्टील साकची 7903232113 से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा ओम सेंटर के विभिन्न शाखा सर्किट हाउस एरिया, मानगो, टेल्को, साकची आमबगान से भी प्राप्त कर सकते है। सोमवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में जया गाँधी ने आगे बताया कि प्राणिक हीलिंग ऊर्जा पर आधारित एक चिकित्सा थेरेपी है जो वर्तमान समय में विश्व में 130 से अधिक देशो द्वारा अपनाया गया है। सबसे तेजी से चिकित्सा थेरेपी के रूप में लोग इसे स्वीकार कर रहे है। इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में होनेवाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, आपसी संबंधो से होने वाले समस्यों पर विजय प्राप्त कर सकता है, या उन समस्याओ को बहुत हद तक कम कर सकता है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के ध्यान (मैडिटेशन) करवाए जाते है जिससे सकारत्मक ऊर्जा का संचार होता है और हमारे बहुत से समस्याओ का समाधान हमें मिलने लगता है।