EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

महिला यूनिवर्सिटी में आजसू छात्र संघ और ए.आई.डी.एस. ओ. ने दिया धरना, कहा छात्र हित में इंटर का नामांकन प्रारंभ करे नही तो करेंगे ताला बंदी।

जमशेदपुर; छात्र आजसू और ए. आई. डी. एस. ओ. के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बिस्तुपुर स्थित महिला यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदया श्रीमती अंजली गुप्ता से मुलाकात करने पहुंचे थे, मामला साफ तौर पर स्पष्ट है की मेट्रिक का रिजल्ट आए लगभग महीना भर होने जा रहा है लेकिन अभी तक नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ नही हुआ है , इसी बात पर छात्र नेता अपनी बात और यूनिवर्सिटी का पक्ष जानने पहुंचे थे लेकिन बिना किसी छुट्टी के वीसी मेडम यूनिवर्सिटी पहुंची ही नही थी इस पर संबंधित पदाधिकारी से बात करने के लिए कॉलेज के कर्मचारी से कॉल करवाया गया तो वीसी मेडम ने कॉल नहीं उठाया और यूनिवर्सिटी के अन्य एवम पूर्व पदाधिकारी भी कॉल नही उठाए उसके बाद छात्र संघ के नेता अक्रोशित हो गए और वीसी कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए हंगामा होते देख तब इंटर के इंचार्ज और पूर्व कॉलेज प्राचार्य साहू जी ने छात्र नेताओं को मिलने के लिए बुलाया और इंटर के नामांकन के नामांकन के संबंध में बोलने से सभी बचते दिखे और सटीक जवाब किसी ने नहीं दिया उसके बाद छात्र संघ ने कहा 7 दिन में नामांकन प्रक्रिया शुरू करे नही तो यूनिवर्सिटी में करेंगे ताला बंदी।
आजसू छात्र संघ कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा यूनिवर्सिटी की कुलपति ने इंटर के नामांकन के लिए सरकार से पत्राचार किया है आजसू छात्र संघ यह पूछना चाहता है की क्या राज्य सरकार ने इंटरमीडिएट को बंद करने या उससे संबंधित कोई नोटिस आया है क्या अगर नही तो खुद से मुंह मिया मिठ्ठू बाली बात हो गई है प्रत्येक वर्ष 5000 हजार छात्राएं अच्छी पढ़ाई और अच्छी व्यवस्था के कारण यहा नामांकन लेती है अचानक से नामांकन पर रोक लगाना यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है कुलपति अंजली गुप्ता दूसरे राज्य से आकर झारखंड में हिटलर शाही नही कर सकती 7 दिन के अंदर नामांकन प्रक्रिया शुरू करे नही तो दोनो जगह तालाबंदी करके एम.सिल लगा दिया जाएगा, छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। इस विषय में बहुत जल्द राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर शिकायत करेंगे
एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि विमेंस कॉलेज में लगभग 5000 छात्राए प्रत्येक वर्ष नामांकन लेते है लेकिन इस वर्ष एक महीने बीत जाने के बाद भी नामांकन शुरू नही हुई है, कुलपति द्वारा इंटरमीडिएट को बंद करने की साजिश को छात्र संघ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा अगर सात दिनों में नामांकन शुरू नहीं हुआ तो बिस्टूपुर और सिदगोड़ा कैंपस में छात्र संघ की और से तालाबंदी की जाएगी।आजसू छात्र संघ प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने कहा की कुलपती अभी ठीक से कुर्सी पे बैठी भी नही ओर मानमानी चालू कर दी ज़िसे छात्र संघ कभी ब्रदास्त नही करेगा अगर सप्ताह भर मे इंटर मे नामांकान जारी नही होता है तो आजसू छात्र संघ झारखण्ड अधिविध परिषद का घेराव करेगा इस दौरान आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय, हेमंत पाठक, जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह , कोल्हान उपाध्यक्ष राजेश महतो ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहेब बागति, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button