उपायुक्त को आभार व्यक्त करेंगे ऑल मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता
जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के तत्वधान में बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने की बैठक का संचालन महासचिव नसीम अंसारी के द्वारा किया गया बैठक में कमेटी के पदाधिकारी, जमशेदपुर सैरात बाजार के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे जिसमें 4 जुलाई को होने वाला उपायुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन को वापस लेते हुए जिला के उपायुक्त का आभार व्यक्त किया हरविंदर सिंह मंटू ने कहा की उपायुक् ने दुकानदारों की भावनाओं को, परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय अभी तक सामने आया है वह स्वागत योग्य है
महासचिव नसीम अंसारी ने कहा की 4 जुलाई को होने वाला विरोध प्रदर्शन का स्वरूप बदल दिया गया है उपायुक्त के समक्ष सभी बाजार के प्रतिनिधि आभार व्यक्त करने के लिए आम बागान मैदान में एकत्रित होंगे और वहां से उपायुक्त को धन्यवाद देने के लिए उपायुक्त कार्यालय जाएंगे और उपायुक्त को अप्रत्याशित किराया वृद्धि स्टे करने के लिए धन्यवाद देंगे तत्पश्चात मांग पत्र भी सौंपा जाएगा सभी बाजार के प्रतिनिधियों ने सहमति प्रदान की
विदित हो कि जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन ने सभी बाजार के दुकानदारों से अपील है किया गया था इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग ले पर कार्यक्रम का स्वरूप बदल जाने के कारण कार्यक्रम को छोटे स्वरूप में करने का निर्णय लिया गया बैठक में मुख्य रूप से रिटेल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, टीना शेड मार्केट के अध्यक्ष नसीम अंसारी, रेडीमेड मार्केट के अध्यक्ष रंजीत सिंह, बारीडी मार्केट से राजकुमार लारोकर, सिद्धगोडा मार्केट से रंजन सिंह, कदमा मार्केट से संजय सिंह, बिस्टुपुर मार्केट से धर्मेश, नरेश, कागल नगर से शंकर प्रसाद, संतोष गोराई,
कालीमाटी से मनजीत सिंह, राजेश गुप्ता, रितेश अगरवाल, मंटू सिंह आदि लोग उपस्थित थे।