EducationJamshedpurJharkhand

एनटीटीएफ में बैच 2019 / 2022 का अलविदा समारोह आयोजित

जमशेदपुर: टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट ने बैच 2019-2022 का “अलविदा – 2022” समारोह आयोजन धूमधाम से किया। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स तथा मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह प्रथम व द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों ने दी। इस समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के हेड स्किल कैप्टन अमिताभ, टाटा क्युमिंस के सीनियर जी एम, टी सोमसुंदरम आदि प्रमुख अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में विभिन्न रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच से अभिषेक शर्मा Mr. TSTI तथा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच से अदिति प्रिया Ms TSTI बने।

Related Articles

Back to top button