FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटरी क्लब के रक्तदान शिविर में करीम सिटी कॉलेज के रोटारैक्ट क्लब की भागीदारी

जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट एंड वेस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल डॉक्टर्स डे और रोटा वर्ष के पहले दिन (2022-23) के अवसर पर एमजीएम अस्पताल साकची में एक रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें करीम सिटी कॉलेज के रोटारैक्ट क्लब ने वॉलिंटर्स के रूप में रक्तदान शिविर में सहयोग दिया। इस दौरान रोटारैक्ट क्लब के सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए 6 यूनिट रक्तदान भी किया।
शिविर में उपस्थित वरिष्ठ रोटेरियन ने रक्तदान के पीछे मिथ और सच्चाई के बारे में जानकारी दी। वहीं करीम सिटी कॉलेज के रोटारैक्ट क्लब के सदस्यों ने रक्तदान कर एक सक्रिय रक्तदाता बनने और समाज में इसके लाभों के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया।
शिविर में मुख्य रूप से आरटीआर हिमांशु (सचिव), आरटीआर आदित्य राज (उपाध्यक्ष),आरटीआर धनंजय सिंह (पूर्व अध्यक्ष), सना वकील, बबीता, सहदेव, हर्ष, रिशु राज आदि ने अपना सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button