FeaturedJamshedpurJharkhand
67 वे स्टेट बैंक डे एवं पटना सर्किल के 50 साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर बहरागोड़ा ब्रांच में समारोह आयोजित
बहरागोड़ा: 67 वे स्टेट बैंक डे एवं पटना सर्किल के 50 साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर पर बहरागोड़ा ब्रांच में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक श्री जेपी सिन्हा, सर्विस मैनेजर श्रीमती महुआ सरकार, कैश ऑफिसर श्री त्रिलोक आनंद दास, सीनियर एसोसिएट श्री समीर रंजन टूडू उपस्थित हुए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्यक्षेत्र में वृद्धि, उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं एवं उनके स्टेट बैंक पर भरोसे को बनाए रखने के मद्देनजर परिचर्चा भी की गई तथा सत्य, निष्ठा एवं लगन से कार्य करने के लिए शपथ भी ली गई।