सिख समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिलकर किया सम्मानित
जमशेदपुर: गुरुवार को सिख समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार से उनके कार्यालय में मिला। 1 जुलाई से टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस चलाने के लिए रेल मंत्रालय महाप्रबंधक अपर्णा जोशी मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू एवं अन्य अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार को शाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर पहले की तरह रोजाना इस ट्रेन को टाटानगर से चलाने की मांग की गई साथ ही उन्हें बर्मामाइंस रेलवे गेट की तरफ से पार्किंग कर्मचारी है वह वहां पिंक एंड ड्रॉप की व्यवस्था पूरे देश में निशुल्क है परंतु पार्किंग कर्मचारी जबरदस्ती नागरिकों से शुल्क लेते हैं और अभद्र व्यवहार भी करते हैं पार्किंग के बाहर एरिया में भी कब्जा करके रखे हुए हैं क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दीया है इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा मांगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह किता डी गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह चेयरमैन गुरमेल सिंह सतबीर सिंह सोमू कुलदीप सिंह जसवंत सिंह जस्सू सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत ग्रेवाल एवं कई अन्य लोग शामिल थे सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू तवी एक्सप्रेस 1 जुलाई को शाम 5:00 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना इस होगी इस मौके पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लड्डू वितरण किए जाएंगे उन्होंने सभी लोगों से 4:30 पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का अनुरोध किया है