EducationJamshedpurJharkhand

झारखंड एकेडमी काउंसिल ने जारी किया इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट

रांची/जमशेदपुर: झारखंड एकेडमी काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को 12वीं की आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया. जानकारी थी कि रिजल्ट आज दोपहर 2.30 में ही जारी कर दिया जाएगा, लेकिन इसकी घोषणा विलम्ब से हुई. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संवाददाता सम्मेलन कर रिजल्ट की घोषणा की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटर आर्टस में 97 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है जबकि इंटर कामर्स का रिजल्ट 92 हुआ है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है. शिक्षा मंत्री की ओर से रिजल्ट जारी कर दिये जाने के बाद अब विद्यार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in पर लिंक एक्टिव होने के बाद आप इस लिंक पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
जैक बोर्ड इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को तीन लाख, द्वितीय को दो लाख और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी.
जैक 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपने मोबाइल से एक SMS (मैसेज) भेजकर अपना बोर्ड रिजल्ट पा सकते हैं इसके लिए आपको RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर टाइप करना होगा और इस मैसेज को 56263 पर SEND (भेजना) होगा. जिसके बाद आपको आपका रिजल्ट मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button