FeaturedJamshedpurJharkhand

झामुमो जिला संपर्क कार्यालय में हूल दिवस पर शहीद सिदो कन्हू को दी गई श्रद्धांजलि


जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संपर्क कार्यालय में जिला समिति की ओर से वीर शहीद सिदो- कान्हु का 167 वाॅ हुल माहा सिदो कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई वरिष्ठ नेता शेख बदरूद्दीन ने कहा सिदो कान्हु भारत देश का प्रथम स्वातऺत्रता सेनानी थे ओर अंग्रेजों के विरुद्ध भोगनाडीह साहेबगंज में 30 हजार की संख्या में उपस्थित होकर बिगुल फूंकने का काम किया ओर इन्हीं के आन्दोलन से संताल परगना टेन्डेसी एक्ट बना जो आदिवासी की जमीन को गैर आदिवासी नहीं ले सकती हैं। इसी के आन्दोलन से आज हम सुरक्षित है। झामुमो नेता राज लकड़ा ने कहा की सिदो कान्हु के बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए। इस हुल दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शेख़ बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, वीर सिंह सुरेन, राज लकड़ा, प्रीतम हेम्व्रम, श्यामल रंजन सरकार, अरूण प्रसा, कालीपदो गोराई, सागेन पुर्ती, अजय रजक, विनोद डे, कालू गोराइ, बिर्दान सोरेन, धीरेन मारडी, पिंटू लाल, बाबू कालिंदी, जुगाल किशोर मुखी, मोहम्मद समद, मासाऺग सोरेन, लक्ष्मण सोरेन,फते चन्द टुडू, गोपाल महतो आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button