मारवाड़ी सम्मेलनः अशोक भालोटिया ने कई शहरों में चुनावी दौरा कर मांगा समर्थन
जमशेदपुर: झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष जमशेदपुर निवासी अशोक भालोटिया प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए अपना चुनावी दौरा पूरे राज्य में कर मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों से मिल रहे हैं। अपने चुनावी दौरे के दौरान अशोक भालोटिया अपनी टीम के साथ पिछले तीन दिनों से रांची, रामगढ़, झुमरी तिलैया, गिरिडीह, चिरकुंडा, गोविंदपुर एवं धनबाद गये और मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों एवं समाज बंधुओ से व्यक्तिगत रूप से मिले और समर्थन मांगा। श्री भालोटिया ने सभी स्थानों पर विजयी होने के बाद अपने भावी विजन एवं संगठन के मुददे पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि चुनाव आगामी 31 जुलाई रविवार को होगा। उन्होंने मारवाड़ी समाज की एकता बनाये रखने के लिए समाज बंधुओ से अनुरोध किया कि चुनाव के दिन 100 प्रतिशत मतदान पूरे प्रांतीय में हो ऐसा प्रयास सबको मिलकर करना हैं। चुनावी दौरे में शामिल जमशेदपुर से प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश शाह, प्रांतीय संयुक्त मंत्री बजरंगलाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अशोक मोदी एवं राजेश पसारी ने बताया कि कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि सभी जगह समाज बंधुओ से मुलाकात के क्रम में सबका सकारत्मक सहयोग भालोटिया के साथ हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है। पूर्ण विश्वास है की मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य इस बार भालोटिया को पूर्ण समर्थन कर उन्हें विजय बनाना सुनिश्चित करेंगे।