मायुमं स्टील सिटी शाखा का रक्तदान शिविर मंगलवार को
जमशेदपुर: रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा मंगलवार 28 जून को साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित श्री महालक्ष्मी दादी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्टील सिटी शाखा का इस सत्र 2022-23 का यह तीसरा रक्तदान शिविर हैं, जो सुबह 9 से संध्या 4 बजे तक चलेगा। इस संबंध में शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल,सचिव निलय अग्रवाल, कार्यकारी सचिव आनंद अग्रवाल संयोजक पंकज मुनका एंव सह संयोजक अजीत शाह ने संयुक्त रूप से बताया कि स्टील सिटी शाखा निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आई है। उन्होंने बताया कि शाखा निरंतर रक्तदान शिविर, प्लेटलेट्स डोनेशन को प्रोत्साहन करती है और थैलेसीमिया मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास करते रहती है। मालूम हो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे देश में 365 दिनों में 1000 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 75000 से अधिक रक्त यूनिट संग्रह करने का लक्ष्य लिया गया है।