हजारीबाग ब्रेकिंग न्यूज़ :हजारीबाग के झंडा चौक मैं बेखौफ अपराधियों ने की फायरिंग
हजारीबाग के झंडा चौक मैं बेखौफ अपराधियों ने की फायरिंग ,जांच में जुटी पुलिस ।झारखंड में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से लोग काफी चिंतित है आए दिन होने वाले अपराध की घटनाओं ने लोगों को सन्न कर दिया है। ताजा मामला हजारीबाग का है । सदर थाना क्षेत्र के हजारीबाग का दिल कहे जाने वाले झंडा चौक में दो राउंड गोली चली है ।पुलिस को खबर मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति अंचल इंस्पेक्टर व सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह पहुंचे। hu
मौके पर पहुंच पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया है बता दे झंडा चौक में सुबह स्विफ्ट कार से लड़का उत्तरा। कार वाले लड़के और झंडा चौक में पहले से मौजूद लोगों के बीच कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की होने लगी ।इसी को लेकर आपसी विवाद में एक बंदूक निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी ।जबकि दूसरी झंडा चौक स्थित जूते दुकान के शटर पर जाकर लगी ।पुलिस को गोली चलाने वाले का पता चलते ही उसके घर पर उसे पकड़ने पहुंची तो वहां से वह फरार हो चुका था। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्दी वहां अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी खबर लिखे जाने तक पुलिस गश्ती पूरे शहर में चालू है।