FeaturedJamshedpurJharkhand

एकीकृत भारत में राष्ट्रवाद की सबसे बुलंद आवाज हैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी : रघुवर दास

– भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाया

जमशेदपुर: भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने स्मृति दिवस के रूप में मनाया। गुरुवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष गूँजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समेत पूर्व जिलाध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज हम ऐसे महापुरुष का बलिदान दिवस मना रहे हैं, जिन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण किया था। उस समय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रयास, उनकी दृष्टि और कार्यों ने एकीकृत भारत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय चेतना को सच्चे अर्थों में जगाने का कार्य किया। आज जब हम उनके बलिदान दिवस पर उन्हें स्मरण कर रहे हैं तो हम न सिर्फ स्वयं के लिए, बल्कि आगामी पीढ़ी के लिए भी उनके विचारों को प्रेरणा के रूप में ग्रहण करने पर बल दें। श्री दास ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकीकृत भारत के लिए राष्ट्रवाद की सबसे बुलंद आवाजों में से एक हैं। जो सपना जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था, जिसके लिए हजारों लोगों ने शहादत दी, उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के रूप में पूरा कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार डॉ. मुखर्जी की इस सोच को वास्तविकता में बदल रही है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे के माध्यम से मोदी सरकार देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। जम्मू-कश्मीर को भारतीय संविधान के अंतर्गत लाने के तीन वर्ष पूरे होने को हैं। अब जम्मू-कश्मीर का सही मायनों में विकास संभव हो रहा है।

जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि नए भारत को विश्वगुरु बनाने दिशा में डॉ. मुखर्जी की दृष्टि एक पथ प्रदर्शक की भांति है। भाजपा कार्यकर्ता उनके बताए रास्तों पर चलकर माँ भारती को परम् वैभव तक ले जाने को कृतसंकल्पित है।

नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत: जिला कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद चुनाव में अध्यक्ष के रूप में विजयी बारी मुर्मु एवं उपाध्यक्ष पद पर विजयी पंकज सिन्हा का स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने दोनों विजयी उम्मीदवारों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस दौरान कार्यक्रम संचालन जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक बबुआ सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राकेश सिंह ने किया।

विभिन्न मंडलों में मनाया गया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस:*भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को श्रद्धाभाव से मनाया गया। विभिन्न भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया

डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस से जयंती तक होंगे दर्जनों कार्यक्रम : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति दिवस से जयंती छह जुलाई तक भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला भाजपा ने इसके लिए संयोजक के रूप में जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह एवं सह-संयोजक जिला मंत्री जितेंद्र राय को नियुक्त किया है।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, राजन सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, जटाशंकर पांडेय, कल्याणी शरण, रामजीत मार्डी, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, राकेश सिंह, अनिल मोदी, पप्पू सिंह, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, प्रेम झा, नारायण पोद्दार, कौस्तव रॉय, मणि मोहंती, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, ज्योति अधिकारी, मुचीराम बाउरी, अजीत कालिंदी, बीनानंद सिरका, चितरंजन वर्मा, नीरज सिंह, अमिताभ सेनापति, अमरजीत सिंह राजा, राजपति देवी, सतवीर सिंह सोमू, सुशांत पांडा, राम सिंह मुंडा, सुरेश शर्मा, संदीप शर्मा बौबी, बिनोद राय, चंचल चक्रवर्ती, त्रिदेव चट्टराज, सुनील सिंह मुंडा, शांतनु मुखर्जी, अभिमन्यु सिंह चौहान, कुमार अभिषेक, संतोष कुमार, मृत्युंजय यादव, सुबोध झा, सुमित शर्मा, दिलीप पासवान, लीना चौधरी, लकी सिंह, प्रीति सिन्हा, आशुतोष दास, अभिषेक डे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button