झारखंड के अरमानों, आकांक्षाओं को साकार करने का संकल्प ले बढ़ते रहने का संकल्प लिया है आजसू : सहिस
जमशेदपुर: बुधवार को आजसू पार्टी जिला समिति पूर्वी सिंहभूम द्वारा निर्मल गेस्ट हाउस में पार्टी स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाई , उक्त अवसर पर झारखण्ड के वीर शहीदों को श्रधांजलि दे उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखण्ड सरकार के पूर्व मंन्त्री सह पार्टी के प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस ने बताया कि आजसू आज भी अपने नीति सिधान्तो के साथ कभी समझौता नही किया और नाही कभी अपने विचारों के साथ अन्याय किया है बल्कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिये जनता के बीच जनता के संघर्षों और उनके सपनों का राज्य के लिये संकल्पबद्ध है लेकिन राज्य के वर्तमान सरकार अपने जनभावनाओं से हट कर सिर्फ लूट खसोट में व्यस्त है और व्याप्त भरस्टाचार को चरम सीमा पर पहुचा दिया है, और झारखंडी भावनाओ को दर किनार करते हुए निजी लाभ हेतु कार्य कर रहे है ऐसे में राज्य की जनता आजसू और उसके एकलौते जनप्रिय नेता श्री सुदेश महतो के दूरदर्शी सोच को देख रही है और उम्मीद लगाए खड़ी है यही वक्त है आप अपने विचारों में पार्टी के विचार को समाहित कर जनता के बीच रखना है और उन वीर शहीदों के सपनो के साकार करने हेतु जागरूक करना होगा इसके लिये आज इस मंच से आप सभी कार्यकर्ता संकल्प लेकर आगे बढ़े और एक नई सोच के साथ राज्य के बेहतर भविष्य के लिए आगे बढ़ना होगा ।
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने सांगठनिक विस्तार और उसमें छुपी त्रुटियों में सुधार करने और संगठन को हर घर घर पहुचाने का संकल्प ले तभी आने वाला समय आजसू का होगा और आपके सोच आपके संकल्प जो सुदेश महतो को राज्य की बागडोर सौपने की सोच को साकार करना होगा, क्योकि इस राज्य को आजसू पार्टी ने अपने खून पसीने से सींचा है अपने बलिदानी देकर अलग राज्य के निर्माण के लिये आंदोलन किया है और उस बलिदानी पर बाप बेटों के ऐशो-आराम का घर नही बनने देंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, रविशंकर मौर्या, प्रमोद सिंह, चन्द्रेश्वर पाण्डेय, सन्तोष सिंह, धनेश कर्मकार, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, कुंदन सिंह, धर्मबीर सिंह, कृतिवास मण्डल, सोमू भौमिक, परवीन प्रसाद, अभय सिंह, सुनील प्रसाद , समेत अन्य मौजूद रहे.