FeaturedJamshedpurJharkhand

खूंटपानी प्रखंड के पूर्णिया पंचायत से पंचायत समिति के सदस्य बने युवा नेता सिद्धार्थ होनहागा


चाईबासा: त्रिपक्षीय पंचायत चुनाव में खूंटपानी प्रखंड के पूर्णिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में विजय हासिल करने के पश्चात आज प्रखंड प्रमुख के रूप में जीत हासिल करने वाले युवा नेता सिद्धार्थ होनहागा ने 13 सदस्य पंचायत समिति के सदस्यों में 9 सदस्य ने अपना मत सिद्धार्थ होनहागा के पक्ष में देकर खूंटपानी प्रखंड का प्रमुख के रूप में चुनाव में जीत हासिल किया एवं श्रीमती सरिता दोंगो निर्विरोध उप प्रमुख के रूप में चुनी गई। सिद्धार्थ होनहागा ने इस जीत पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया एवं चुनाव के समय जनता से किए गए वादे को पूरा करने का संकल्प दोहराया, ज्ञातव्य हो कि सिद्धार्थ होनहागा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के काफी करीबी रहे है और वर्तमान में भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button