Uncategorized

अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में शराब बरामद, 1 गिरफ्तार


जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी एवं अंचलाधिकारी, पोटका के पर्यवेक्षण में हरिणा मेला के मद्देनजर कोवाली थाना के साथ संयुक्त छापामारी में कोवाली थाना अंतर्गत हरिणा, बोरडीह एवं नारदा में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। छापामारी के क्रम में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य चार अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है ।

जब्त प्रदर्श-l

1. Hunter beer 500ml (For sale in odisha only)- 184 पीस
2. Kingfisher beer 650ml – 11पीस
3. 8 PM (375 ml)- 18 पीस
4. 8 PM (180 ml) – 48 पीस
5. No.1 luxury ( 375ml) – 62 पीस
6. No.1 luxury (180ml) – 144 पीस
7. Sterling B7 (180 ml) – 99 पीस
8. Royal Green ( 180 ml) – 22 पीस
9. Double Blue (375 ml) – 23 पीस, 10. Kings Gold whisky ( 750 ml) – 43 पीस
कुल अवैध बियर – 99.15 लीटर
कुल अवैध विदेशी शराब – 127. 215 लीटर।

Related Articles

Back to top button