FeaturedJamshedpurJharkhand

हुई मंगल आरती लगे जय श्रीराम के जयकारे जुटे सैकड़ो भक्त


जमशेदपुर। मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा साक्ची बसन्त टाकीज अर्धनिर्मित श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा और भव्य आरती पूजन का आयोजन किया गया , वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुरोहित पिन्टू पांडेय और राहुल पांडेय के संयुक्त तत्वाधान में पूजा अर्चना की गई और लड्डू वितरण किया गया ।
आरती सम्पन्न होने पर अप्पू तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हिन्दू और हिंदुत्व को मजबूत करने के लिये सनातन उत्सव समिति हर हिन्दू घर मे जागरूकता अभियान चलाएगी और और सभी से हर मंगलवार को किसी भी मन्दिर में आधा घन्टा समय निकाल कर पूजा अर्चना हेतु विनम्र आग्रह करेगी और अपने धर्म के प्रति लोगो की निष्ठा कैसे बढ़े इसके लिये जरूरी प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया है साथ ही तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नही करने और किसी धर्म विशेष पर टिक्का टिप्पणी नही करने की सलाह दी लेकिन अपने धर्म के प्रति कट्टरपन्ति बनाये रखने हेतु समाज को जागरूक करने का सतत प्रयास करना जरूरी है सभी ने एक स्वर में इसका समर्थन करते हुए इस गम्भीर विषय पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया ।
संजय सोना का मना जन्मदिन सभी ने दी जन्मदिन की बधाई अंग वस्त्र से हुए सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह,राहुल दुर्गे, सोनू सिंह, ललित राव, कुलदीप सिंह, संजय सोना, चुनमुन कुमार, प्रतीक सिंह, भिखारी यादव, मनीष प्रसाद, गौरव दास, सुजल कुमार, सोनू कुमार, चिरंजीवी सिंह, राजवीर सिंह, रवि राज सिंह, अमन सांडिल्य, ऋषव सिंह, सौरव कुमार, शक्ति कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button