अशोक सागर उर्फ बैजू मुखी को युवा मुखी समाज ने दी श्रद्धांजलि:जमशेदपुर
युवा मुखी समाज जमशेदपुर के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू मुखी के नेतृत्व में आज 7 अगस्त 2021 दिन शनिवार को संध्या 5:00 बजे से जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम में मुखी समाज के लोकप्रिय पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं जमशेदपुर महानगर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष , जाने-माने समाजसेवी , जुझारू मजदूर नेता अशोक सागर उर्फ बैजू मुखी के विगत दिनों लंबी बीमारी के उपरांत 62 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान ब्रह्मानंद अस्पताल में असमय देहांत हो गया। अपने दिवंगत सर्वमान्य, जनप्रिय नेता की याद में मुखी समाज के लोगों के द्वारा उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन शंभू मुखी डूंगरी ने किया। इस दौरान अपने दिवंगत प्रिय नेता की जीवनी पर मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने प्रकाश डाला, समाज के लिए उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद किया गया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी नेता बेचू मुखी के असमय अपने बीच से खोने पर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उपस्थित लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजली अर्पित किया साथ ही उनके परिजनों को दुख की इस बेला में दुख सहने की क्षमता प्रदान करें, इसके उपरांत जन जन के प्रिय स्वर्गीय बैजू मुखी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं उनकी याद में दीप प्रज्वलित कर , 2 मिनट का मौन रखा गया। इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जय सागर बागदल, कुमार घनश्याम महानंद, सतीश मुखी, संतोष सेठ, राम मुखी, रोहित मुखी, सुशील कुमार, विनोद मुखी, रंजीत मुखी, सर्वेश्वर सागर, अशोक बागदल, रिंकू मुखी, विक्की मुखी, वनमाली मुखी, प्रदीप मुखी, शिवा मुखी ,अजय मुखी, रेखा मुखी, शिवानी मुखी, शांति मुखी , रानी मुखी , नंदी मुखी , भारती एवं मुखी समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित उपस्थित होकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।