आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में 9 जून से ब्रह्मोत्सवम प्रारंभ
16 जून को रथ यात्रा, 20 जून को मंदिर में बालाजी कल्याणम सम्पन्न होगी
जमशेदपुर। आन्ध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम में श्री वेंकटेश्वर बालाजी का 53वाँ ब्रह्मोत्सवम दिनांक 09.06.22 से प्रारंभ होने वाला है।
इसकी जानकारी मन्दिरम समिति के अध्यक्ष श्री वी डी गोपाल कृष्णा एव महासचिव श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष श्री जम्मी भास्कर , उपाध्यक्ष श्री सी एच रमना द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई।
उन्होंने बताया कि दो वर्षों के कोविड महामारी के बाद इस वर्ष भक्तों को प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए इस उत्सव में शामिल होने का मौका मिल पायेगा।
09.06.22 को प्रातः 7 बजे नित्यकतला पूजा के साथ पूजा प्रारंभ होगी। प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे दूध, दही, डाब एवम फलो के रस, मधु आदि से अभिषेक किया जाएगा। संध्या 6 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान श्री बालाजी को अलग अलग वाहनों में नगर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। जिसमे 10 जून को सूर्यप्रभा वाहन बारीडीह साई मंदिर में,11 जून को हंस वाहन कीताडीह गौरी युवजन संघम,12 जून को शास्त्रीनगर वैकुंठधाम मंदिर एवं ए डी एल सोसायटी कदमा में,13 जून को शेष वाहन सोनारी राम मंदिर में,14 जून को हनुमंत वाहन टिनप्लेट आंध्र क्लब के समीप काली मंदिर में , 15 जून गज वाहन टेल्को गणेश मंदिर में, 16 जून को भव्य रथ मंदिर से बिस्टुपुर राम मंदिर में, 17 जून अश्व वाहन कदमा गणेश पूजा मैदान , 18 जून चंद्र प्रभा वाहन सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में एवं 19 जून को पुष्पक वाहन बागबेड़ा गणेश पूजा मैदान में भक्तों के दर्शनार्थ ले जाया जायेगा।
दिनांक 16.06.22 को रथोत्सवम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 08.00 बजे भक्तो द्वारा रथ हाथो से खींचकर बिस्टुपुर मुख्य मार्ग से होकर बिस्टुपुर पोस्ट ऑफिस तक लेकर जाया जाएगा पुनः संध्या 06.00 बजे पोस्ट आफिस से पूरे लाइट, भजन एवं आकर्षक झांकी के साथ रथ को मन्दिरम परिसर में लाया जाएगा।
दिनांक 20.06.2022 को प्रातः 9 बजे शतकलशाभिषेकम (108 कलश में विभिन्न द्रव्यों को रखकर अभिषेक करना) तथा संध्या 5 बजे से श्री वेंकटेश्वर बालाजी का श्रीदेवी एवम भूदेवी के संग कल्याणम ( विवाह) किया जाएगा। कल्याणम के पश्चात सभी भक्तो में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
मन्दिरम समिति ने सभी भक्तो से आग्रह किया है कि सभी बालाजी भगवान के ब्रह्मोत्सवम में अपने नाम एवम गोत्र से पूजा करवाने के लिये कार्यालय में अपने विवरण दर्ज करवा कर पूण्य के भागी बने! सभी धर्मावलंबी पूजा में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करे ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर उपाध्यक्ष सी एच रमना, प्रभाकर राव,चंद्रशेखर राव , पी कुमार, नारायण नायडू, बी के राव, एस राजशेखर, पी प्रकाश, वाई नागेश आदि उपस्थित थे।