पटमदा में सबर कैंप बाल विवाह को लेकर बीडीओ ने की बैठक
जमशेदपुर: प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी के प्रकोष्ठ मे एक महत्वपूर्ण बैठक सबर कैंप, बाल विवाह, पंचायत बंगुरदा के बारे मे आयोजन किया गया । सबर एवं आदिम जनजातियों के लोगों का जीवन स्तर उन्नति के लिए आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित करने के लिए उपायुक्त पूर्वी सिंहभुम के निर्देशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पटमदा के अध्यक्षता में सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ समन्वयक बैठक किया गया । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा सबर/आदिम जनजाति परिवार के सभी सदस्य को अपने टोला मे स्वास्थ शिविर का आयोजन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया निदेश मे कहा गया की उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुशार प्र0चि0पदा0 के द्वारा एक अनुभवी चिकित्सा पदाधिकारी के दल का गठन कर 15-06-2022 के पूर्व सभी आदिम जनजाति के व्यक्ति को स्वास्थ जांच कर उपचार सुनिश्चित किया जाय। एवं तदनुसार संबन्धित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक से समन्वयन स्थापित कर वंचित परिवार को आवास का व्यवस्थापन सुनिश्चित किया जाय तथा वांछित महिला एवं पात्र पुरुष को पेंशन का लाभ हेतु त्वरित कारवाई करने का निर्देश दिया गया, सभी पदाधिकारी को सम्यक निर्देश देने के पश्चात उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा निर्धारित 15-06-2022 के आदिम जनजाति के लिए निर्धारित मेगा केंप का आयोजन के स्थान के बारे मे चर्चा किया गया एवं लछिपुर पंचायत के बांसगढ़ पंचायत सभागार की आदिम जनजाति के जनबहुल क्षेत्र केंद्र बिन्दु होने के कारण निर्धारित किया गया सभी पंचायत सचिव/प्रभारी पंचायत सचिव को इस संबंध मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के निदेश दिया गया की क्षेत्र मे इस संबंध मे व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय जिससे की शत- प्रतिशत आदिम जनजाति का व्यक्ति इस मेगा शिविर का लाभ प्राप्त कर सके इस बैठक मे अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी,पशुपालन पदाधिकारी, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, श्रम नियोजन पदाधिकारी, कनीय अभियंता विद्युत, प्रखण्ड समन्वयक सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, आदि उपस्थित थे।