पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ़ नहीं करेगी : अशोक
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा रविवार को चंदुलाल भालोटिया ट्रस्ट के मेघा स्किल सेंटर कांड्रा-सरायकेला रोड़ मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने सभी लोगों से अपील किया कि हम सब लोगों को मिलकर आज संकल्प लेना चाहिए कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। चंदुलाल भालोटिया ट्रस्ट के संरक्षक एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया ने कहा कि आज अगर पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ़ नहीं करेगी। जिला मारवाड़ी सम्मेलन सररयकेला-खरसवां के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक होने पर जोर दिया। मौके पर प्रमुख रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन उपाध्यक्ष उमेश शाह, प्रांतीय सह सचिव नरेश मोदी, विजय खेमका, अरुण बांकरेवाल, विश्वनाथ महेश्वरी, मुरारी लाल अग्रवाल, महावीर मोदी, सुरेश कावंटिया, अभिषेक गोल्डी, अभिषेक, प्रेमचंद, अरुण, जनक, राजेश पसारी, पंकज, आदि उपस्थित थे।