सनातन उत्सव समिति ने खिलाड़ियों को दिये बूट शु और फुटबॉल
जमशेदपुर. संध्या 6 बजे सनातन उत्सव समिति द्वारा राजकमल क्लब के फुटबॉल खिलाड़ियों को टिनप्लेट खेल मैदान में सभी खिलाड़ियों को 22 जोड़े जूते बूट फुटबॉल और अन्य समाग्री दिया गया। जिसमे राजकमल क्लब के करण मुखी, राजीव मुखी,शंकर मुखी, समेत अन्य ने सनातन उत्सव समिति के प्रति आभार जताया और सभी का स्वागत किया, उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के अप्पू तिवारी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के प्रति युवाओ को जागरूक रहना होगा और नशा के प्रति बढ़ते युवाओ के रुझान को रोकने का प्रयास करना है इसके लिये आप सभी खिलाड़ी अपने मित्रगण को भी खेल के प्रति जोड़ने का प्रयास करे आपके हर जरूरतों को पूरा करने का संकल्प सनातन उत्सव समिति ने ले लिया है आप अपना कदम खेल के प्रति बढाइये सनातन उत्सव समिति आपके प्रति कदम से कदम मिलाकर साथ चलने को दृढ़ संकल्पित है ।
कार्यक्रम में अप्पू तिवारी संग भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सतीश मुखी के आलावे सनातन उत्सव समिति के ललित राव, राहुल दुर्गे, प्रतीक सिंह दिनकर, कुलदीप सिंह,अमृत सिंह, सुजल कुमार, साहिलपति समेत अन्य मौजूद रहे ।