FeaturedJamshedpur

यात्रा एक नए जीवन के शुरुआत संस्था मानव की मानवता की भावना से करती है सर्वश्रेष्ट सेवा: अभय सिंह

यात्रा संस्था का सेवा करना ही धर्म है: चंद्रगुप्त सिंह
नि:शुल्क नेत्र जांच सह लेंस प्रत्यारोपण मोतियाबिंद शिविर में 118 ने कराया जांच व ऑपरेशन के लिए 12 का चयन

जमशेदपुर;यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत संस्था जमशेदपुर द्वारा यूनिट ए एस जी आई नेत्रालय जमशेदपुर के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र, मोतियाबिंद सह लेंस प्रत्यारोपण जांच एवं परामर्श शिविर बिरसानगर जोन नंबर 8 नील डी मध्य विद्यालय परिसर में आयोजन किया गया।
शिविर में भाजपा के धनबाद संगठन प्रभारी अभय सिंह एवं आजसू के चंद्रगुप्त सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं दीप जलाकर नेत्र जाँच शिविर उद्घाटन किया।
मौके पर भाजपा के धनबाद संगठन प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि सामाजिक संस्था यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत वर्तमान में मानव की मानवता की सेवा भावना से सर्वश्रेष्ठ सेवा करती है,इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। मौके पर आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि गरीबी के कारण आज मोतियाबिंद जैसी छोटी सी बीमारी का भी लोग इलाज नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे व्यक्ति का निशुल्क ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण के पश्चात फिर से दुनिया देख सकेंगे।मौके पर सामाजिक संस्था यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत के अध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि यात्रा संस्था का सेवा करना ही धर्म है, उन्होंने कहा कि यह संस्था इस तरह का शिविर भविष्य में मानवता के लिए लगाती रहेगी । इससे पहले सभी अतिथियों का यात्रा संस्था द्वारा स्वागत किया गया। नेत्र जांच , निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 118 लोगों ने जांच कराकर डॉक्टर से परामर्श लिया । इसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 12 लोगों का चयन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से भाजपा धनबाद संगठन के प्रभारी श्री अभय सिंह , आजसू के चंद्रगुप्त सिंह,
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, बबुआ सिंह, समाजसेवी शंकर रेड्डी , आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ,जम्मू अखाड़ा अध्यक्ष बंटी सिंह, हिंदू पीठ अध्यक्ष अरुण सिंह उपस्थित रहे सहित कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में यात्रा संस्था का अध्यक्ष रीना सिंह ,पूनम देवी, राहुल कुमार, देवाशीष झा ,समरजीत सिंह ,रवि कांत शर्मा ,संगीता कुमारी ,मधु माला ,रीता शर्मा आदि उपस्थित थे।।कैंप को ऑर्डिनेटर सह आई – यूनिट ए एस जी आई नेत्रालय के कमलेश, फहीम काजमी , नजमुल हसन, मोहम्मद इमरान, आनंद कुमार मिश्रा , गौरव कुमार का योगदान रहा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button