FeaturedJamshedpurJharkhand

युवाओं ने कलियाडीह गौशाला में की गौ सेवा

जमशेदपुर. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने श्री टाटानगर गौशाला द्धारा संचालित कलियाडीह गौशाला में गाय को गुड़ और चोकर खिलाकर गौ सेवा किया गया। साथ ही आठ बोरा चोकर एवं 8 कार्टून गुड दान किया गया। मनीष कुमार चौधरी, अंकित बजाज, अंकुर जैन, पुनीत आदि सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर सचिव अनिल अग्रवाल, पवन, दिव्यांशु गुप्ता, राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित थे। मौके पर युुवाओं ने कहा कि जिनको गाय की सेवा का मौका मिलता है वो अत्यंत भाग्यशाली होते हैं। गाय की सेवा एक प्रकार से अप्रत्यक्ष रूप से ईश्वर की सेवा ही है।

Related Articles

Back to top button